– पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला आयोजित होगी
– विभिन्न कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन किया
उदयपुर, 28 जून। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान का 76वां स्थापना दिवस उदयपुर शाखा द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए. रौनक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए डे कार्यक्रम की श्रृंखला में 29 जून शनिवार को सीए विधार्थियों को इन्डस्ट्रीयल विजीट के लिए वंडर सिमेंट लिमिटेड, निम्बाहेड़ा ले जाया जाएगा। जिससे उन्हे औधोगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली समझने में मदद मिलेगी। 30 जून को सीए सदस्य, व परिवार जन व सीए स्टूडेन्टस उदयपुर में फतेहसागर की पाल पर विकसित भारत की संकल्पना में अपना अहम सहयोग देने की प्रतिबद्धता हेतू सीए रन का आयोजन होगा। जिसमें 2 किलोमीटर व 4 किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही सीए विधार्थियों हेतू साइक्लाथॉन का आयोजन कर प्रदूषण रहित उदयपुर का संदेश दिया जायेगा। 30 जून को सायं काल सेक्टर 14 स्थित रयॉन इन्टरनेशनल स्कूल में सीए फूटबॉल लीग का आयोजन होगा जिसमें लगभग 40 सीए फुटबॉल खेलेगें। शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया 1 जुलाई को भारतीय सीए संस्थान उदयपुर शाखा के परिसर पर भव्य कार्यकम होगा जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, सीए सदस्यों व परिवारजनों के लिये हेल्थ चेकअप का आयोजन होगा जिसमें 93 तरह के टेस्ट होगें। शाखा उपाध्यक्ष सीए प्रतिभा जैन ने बताया प्रात: 9.30 बजे ध्वाजारोहण होगा और प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डा. अमित खण्डेलवाल युवाओं में बढ़ते हार्टअटैक के कारण व तनाव नियंत्रण पर अपने विचार रखेगें। इसी दिन पुराने वस्त्रो का संग्रह कर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किये जायेगें। शाम को गौशाला में पशु आहार भी वितरण किया जायेगा। 6 जुलाई को शाखा परिसर में सीए गोट टेलेन्ट कार्यकम में सीए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें और 7 जुलाई को स्पोर्टस का आयोजन होगा जिसमें बेडमिंटन, टेबलटेनिस, केरम, चेस इत्यादि गेम्स का आयोजन होगा। निवर्तमान अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती, कार्यकारिणी सदस्य सीए हितेष भदादा, सीए चिराग धर्मावत, सीए शैलेन्द्र कुणावत आदि सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए है।