– राजस्थान के 10 चेप्टरों के 1500 सदस्य होंगे शामिल
उदयपुर, 28 जून। जीतो उदयपुर चेप्टर की मेबजानी में आगामी 6 व 7 जुलाई को हॉली माउण्ट रिसॉट में दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कॉनक्वेल का आयोजन होगा। जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत एवं कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि ‘‘मंथन इंस्पायर टूडे एण्ड ट्रांसफर्म टूमारो’’ की थीम पर जीतो राजस्थान जॉन का कॉनक्वेल कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 10 चेप्टरों से करीब 1500 से अधिक सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। राजस्थान जोन के चीफ सेक्रेटरी महावीर चपलोत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया होंगे।
चीफ सेक्रेटरी धर्मेश नवलखा, महिला विंग अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया व युथ विंग अध्यक्ष दिव्याद दोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मोटिवेशनल गुरु सोनू शर्मा, भारतीय टेलीविजन होस्ट एआईएफए फिल्मफेयर पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता सिद्धार्थ कानान, सह-संस्थापक और सीबीसी जीपी बिजनेस नितिन जैन, एचओएफसी म्यूचुअल फंड एमडीई सीईओ नवनीत मुनोत, कॉमेडियन, अभिनेता और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता संकेत भोसले, हैप्पीनेस कोच संचार विशेषज्ञ आयशा गनी आदि प्रस्तुति देंगे।