उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा का सत्र 2023-24 का समापन समारोह होटल हिलटोप में आभार प्रदर्शन के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें क्लब सचिव कविता श्रीवास्तव को बेस्ट सेक्रेट्री, 40 सदस्याओं आभार सम्मान से और 10 अन्य सदस्याओं को अनमोल रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।
क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा को वर्ष पर्यन्त सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र, क्लब की वरिष्ठ सदस्य पुष्पा कोठारी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया प्रदान किया गया।
संगीता मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में उन सभी सेवा सहयोगी सदस्याओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे वर्ष क्लब की विभिन्न सेवा गतिविधियों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया। समारोह में क्लब द्वारा 4 इन्टरेक्ट क्लबों व 1 रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों को भी पुरूस्कृत किया जिन्होंनें क्लब की सेवा गतिविधियों में सहयोग किया।