उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट की वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी की आज बैठक आयोजित हुई। जिसमें अक्षय जैन अध्यक्ष एवं प्रशान्त शर्मा सचिव चुने गये।
अक्षय जैन ने बताया कि कार्यकारिणी में निवर्तमान अध्यक्ष विकास श्रीमाली, अध्यक्ष निर्वाचित,प्रतीक हिंगर, संयुक्त सचिव पलाश वैश्य,कोषाध्यक्ष विकास जैन, उपाध्यक्ष सुनील वास्तावत, सार्जेंट एट आर्म्स प्रकाश नागदा,क्लब ट्रेनर आशीष चोरडिया, निदेशक सेवा परियोजना सुनील एस लड्ढा, निदेशक सदस्यता रमेश मेहता, निदेशक क्लब प्रशासन कमलेश तलेसरा, निदेशक पब्लिक ईमेज हिमांशु जैन, निदेशक रोटरी फाउण्डेशन सुधीर दुगड़, चेयरमैन वोकेशनल सर्विस हितेश भंडारी, चेयरमैन लिट्रेसी टीच प्रदीप गुप्ता, चेयरमैन न्यू जनरेशन एवं इन्टरनेशनल सर्विस नितीश सेवरिया, चेयरमैन वॉश अभिनव मंत्री, चेयरमैन डायवरसिटी, इक्विलिटी एवं इनक्लूशन अंकित जैन, चेयरमैन हेल्थ प्रिवेन्शन,क्योर एण्ड पोलियो नवनीत माथुर, चेयरमेन एनवायरमेन्ट एवं डिजाजस्टर मेनेजमेन्ट आशीष छाबड़ा, चेयरमैन सोशल मीडिया रमेश मोदी, चेयरमेन एन्टी ड्रग कैम्पेन मनीष गलुंडिया व चेयरमैन ग्रिटिंग्स शुभ्रा गुप्ता को शामिल किया गया।नवीन कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारम्भ होगा।