बेटियां दो परिवारों की धरोहर : ताराचंद जैन
प्रतिवर्ष जैन समाज की 5 बेटियों को गोद लेंगे : फत्तावत
उदयपुर, 28 जून। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान, महिला प्रकोष्ठ द्वारा 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में शुक्रवार को जैन समाज की 111 प्रतिभावान बेटियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू एवं महामंत्री अमिता डांगी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन व समारोह की अध्यक्षता जय नारायण विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार ओपी जैन ने की। सम्मानित अतिथि के रूप में राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी, संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत एवं बड़ाला क्लासेज के निदेशक राहुल बड़ाला थे।
इस अवसर पर विधायक ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहंा कि बेटियां दो परिवारों की धरोहर होती है। इसको सहेजना और संवारना समाज कर्तव्य है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली 111 जैन समाज की बेटियों ने अपने टेलेन्ट से अपने आप का सिद्ध किया है। समाज भी इन बेटियों के प्रति अपना दायित्व समझते हुए इन्हे हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
संस्थान के मुख्य संरक्षक एवं सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने अपने वक्तव्य में कहां कि संस्थान की महिला प्रकोष्ठ ने केवल बेटियों का सम्मान कर एक अनुठी पहल की है। मैं प्रकोष्ठ की बहिनों से आव्हान करता हूं कि इन सभी बेटियों के शैक्षणिक विकास के साथ संर्वागिण विकास का भी ध्यान दे और संस्कारित बेटियों के रूप में इन्हे विकसित कर समाज व राष्ट्र विकास में सहभागी बनने लायक बने। इस अवसर पर फत्तावत ने प्रतिवर्ष जैन समाज की 5 बेटियों को गोद लेकर इनकी शिक्षा, भरण पोषण आदि का कार्य करने का भामाशाह जयन्ति के अवसर पर संकल्प लिया एवं प्रकोष्ठ की बहिनों से सभी बेटियों को स्मार्ट व सशक्त गल्र्स बनाने का आव्हान किया। राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहां कि बेटियों का सम्मान कर महिला प्रकोष्ठ ने एक अनुठी मिशाल कायम की है। मैं सभी आयोजकों को बधाई देते हुए बेटियों के भविष्य की मंगलकामना करती हूं।
जय नारायण विश्वविद्यालय के राजिस्ट्रार ओपी जैन ने बेटियों को अधिकाधिक प्रशासनिक सेवा में आगे बढऩे का आव्हान किया और उसके लिए हर संभव सहयोग मेरे द्वारा किया जाएगा। बड़ाला क्लासेज के निदेशक राहुल बड़ाला ने सभी बेटियों को अपने केरियर के सम्बन्ध में हर समय सहयोग करने के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
आयोजन की संयोजिका प्रिया झगड़ावत, चित्रलेखा तलेसरा, सुनीता बेलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी अतिथियों ने 111 बेटियों को प्रशस्ती पत्र, मेडल, उपरणा, श्रीफल व तिलक द्वारा सम्मानित कर बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रकोष्ठ की बहिनों के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू एवं संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी ने किया। आभार महामंत्री अमिता डांगी द्वारा ज्ञापित किया गया तथा संचालन सोनिका मेहता द्वारा किया गया। समारोह में महिला प्रकोष्ठ की सुमन डामर एवं समूह द्वारा स्वागत गीत सरोज चित्तौड़ा एवं समूह द्वारा नृत्य तथा बीजेएस गल्र्स विंग की तेजस्विनी जैन ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, बीजेएस अध्यक्ष यशवंत कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता, महामंत्री नितिन लोढ़ा, बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री प्रियंका जैन, जेजेसी अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री सोनाली जैन, बीजेएस प्रदेश महामंत्री श्याम नागोरी, कोर्डिनेटर चन्द्रप्रकाश चोरडिया आदि मौजूद रहे।
इन बेटियों को हुआ सम्मान
मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आयोजन में नेहल रांका, प्रियल बोलिया, हिया चंपावत, नेही जैन, निया शाह, शिनी बेबेल, प्रेक्षा जैन, निष्ठा सेठ, युवांक्षी जैन, डॉली जैन, दिशिता जैन, माही जैन, वंशिका नाहर, इशिका जैन, हुनर सिंघवी, रिधि सिंघवी, सोम्या कोठारी, चेल्सी डाक, चेस्टा कोठारी, दिशा बडाला, हिमांशी मेहता, दिविशा सेठ, पर्ल दोषी, कर्विका लोढ़ा, पहल बोक दिया, नेतिका सिंघटवाडिया, सिद्धि सिंघवी, हिरल जैन, वृष्टि जैन, जाहनवी जैन, चहाना चिप्पर, इशिका बापना, नम्या जैन, हिया जैन, मनस्वी चज्जेड, अनीस जैन, दिव्यांशी जैन, प्रियांशी पोरवाल, धृति जैन, हीरल तलेसरा, प्राची जैन, लीशा समर, अनन्या मेहता, कशिश जैन, डिंपल चपलोत, लविशा पोखरना, गीत गजवत, रिद्धिका जैन, परी दोषी, ख़ुशी कसारा, रिद्धि जैन, सांची जैन, लब्धि जैन, अर्शी लोढ़ा, श्रेया पामेचा, अश्मी बोहरा, माही जैन, निरवी झोटा, चहाना जैन, धनी जैन, हनी श्रीमल, निष्का जैन, समृद्धि करेवर, सौम्या सेठ, रिद्धि शेखावत, ईशा कोठारी, तनिषा बोकाडिया, तनिषा जैन, यशस्वी जैन, हर्षिका सिंघवी, पूजा जैन, पनवित्रा मंडावत, हिरल सुराणा, नेहल कोठारी, यश्वी जैन, सलोनी बापना, तनिषा चपलोत, अनन्या जैन, पलक जैन, अंशुला चित्तौड़ा, वैदिका जैन, भार्गवी कोठारी, कृतिका पोखरना, हेन्सी जैन, रिया सिरोया, मानविका मारू, वनेशा मथा, विधि जैन, प्रशस्ति चौधरी, खुशी सिंघवी, लक्षिका जैन, गुन समोता, हिमांशी भानावत, हरवी जैन, दिविशा कोठारी, काश्वी जैन, आशिका सेठ, प्रवज्या जैन, आश्रिता कुलश्रेष्ठ, जाह्नवी कोठारी, ईशा जैन, विनीता डांगी, ट्विंकल डांगी, महक समोता, शालिनी कोठारी, ध्रुविका जैन, हर्षि जैन, मैत्री सिंघटवाडिया, हिमांशी जैन, शा कोठारी, पारुल जैन, डॉ. छवि हरकावत, अनुष्का मंडोत सहित 111 बेटियों का सम्मान किया गया।