उदयपुर। 11 केवी चित्रकूट नगर खेलगांव और यूथ हॉस्टल के शटडाउन के कारण दिनांक 28-06-2024 को संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र चित्रकूट नगर, जोड़ा बावजी, राज़ेश्वरनंद कॉलोनी, नवघर इंद्रापूरी ,महेश सेवा संस्थान, सैंट ग्रेगोरियस स्कूल, मीरानगर, यूथ हॉस्टल, काली मगरी, पुरानी काली मगरी, प्रत्युष, मीरा मैडपाट, खेलगांव, नीरजा मोदी स्कूल, रत्नम होटल, भंवर निवास होटल, धरोहर थर्ड स्पेस, श्याम नगर, ईएसआईसी हॉस्पीटल, समता विहार, महादेव विहार, लुहाड़िया हॉस्पीटल, कूकर मगरी, मानस एनक्लेव, मीराड़े ड्रीम्स, बनेडा कैसल, पीएफ ऑफ़िस, भूजल विभाग, सिंगल स्टोरी, डबल स्टोरी, विश्वास संस्थान, रॉकवुड स्कूल, विज्ञान भवन, राहुल इंजिनियरिंग, मार्बल भवन, क्लोवर इन होटल, करेड़ा इन होटल आदि हैं।