उदयपुर, 27 जून। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के.के.शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि डुंगरपुर के मेडिकल कॉलेज में जिंदगी बचाने वाले शिक्षा के मंदिर में शिक्षा लेने वाले छात्र को कुछ सीनियर छात्रो ने मौत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। पिछले दिनो डूंगरपुर के मेडिकल कॉलोनी, कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्र प्रथम व्यास पिता दीपेन व्यास निवासी पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर की रैगिंग सीनियर छात्रों ने धूप में खड़ा कर 48 डिग्री तापमान में 350 उठक बैठक करवाई। उसको हद से ज्यादा परेशान किया गया जिससे प्रथम व्यास का स्वास्थ खराब हो गया और अहमदाबाद में भर्ती करवाना पडा। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है। ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद है, इसके बावजुद ऐसे कृत्य मेडिकल कॉलेज में किये जा रहे है एवं एंटी रैगिंग टीम भी ऐसे कृत्य पर ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रथम व्यास के सीनियर छात्र जिसमें देवेन्द्र मीणा, अकिंत यादव, रविन्द्र कुलरिया, सुरजीत, विश्वेन्द्र धायल, सिद्वार्थ परिहार, अमन रागेरा व अन्य जो भी सीनियर शामिल थे जिन्होने रैगिंग का ऐसा घिनौना कृत्य किया है उनके विरूद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जावे साथ ही दीपेन व्यास के इलाज में जो भी खर्च हुआ है उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे।
इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करने वालो में विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के.के.शर्मा, विफा जोन 1ए के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, ओम जोशी, केशव व्यास, सुरेश शर्मा, विजय प्रकाश विप्लवी, राजेश मेनारिया, लोकेश मेनारिया निलेश चौबीसा, आदित्य पाण्डे, शिवकुमार शर्मा, अनिल कुमार पचोरी, देवेन्द्र मेनारिया, मोहन मेनारिया सहित विप्र फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Related Stories
September 12, 2024