मंत्रीमंडल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से
उदयपुर। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा (रजि.) की मंत्रीमण्डल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक मंदसौर में रेवास देवड़ा मार्ग स्थित मनमोहन वाटिका में शुक्रवार से शुरू होगी। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संदीप कुमावत ने बताया कि भगवान श्री पशुपतिनाथ जी की पावन नगरी में होने वाली बैठक में देश भर से मंत्रीमंडल सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय प्रतिनिधि, परामर्शक सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली-हरियाणा व राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पूर्व जोन अध्यक्ष व महामंत्री भाग लेंगे, इसमें मध्यप्रदेश के 14 राष्ट्रीय प्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे।
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयपुर निवासी युधिष्ठिर कुमावत ने बताया कि मंत्रीमण्डल व राष्ट्रीय कार्यकरिणी की तृतीय बैठक में आगामी वर्ष में होने वाले राष्ट्रीय एवं सभी जोनों के चुनाव, चालू वर्ष का बजट, समाजिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व की स्थिति, विभिन्न सामाजोपयोगी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंदौर निविसी सूरजमल अडानिया ने बताया कि मंत्री मण्डल कार्यकारिणी बैठक में 28 जून को गत वर्ष राजस्थान के उदयपुर शहर में हुई बैठक के मिनिटस पर मंथन के बाद स्वीकृत कराए जाएंगे। इस बैठक में चालू वर्ष 2024-25 का अनुमानित आय-व्यय पर मंथन, नवीन सदस्यता व आगमी वर्ष 2025 के राष्ट्रीय चुनाव व सभी जोन के चुनाव पर चर्चा की जाएगी।
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के मध्यप्रदेश जोन अध्यक्ष लीलाधर दौराया ने बताया कि बैठक में प्रमुख अतिथियों व प्रतिभाशली छात्रों का सम्मान मन्दसौर जिला संगठन द्वारा किया जाएगा। धन्यवाद से पूर्व ज्ञात/ अज्ञात दिवंगत समाज बन्धुओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में मंत्री मण्डल, कार्यकारिणी जोन अध्यक्ष, महामंत्री व विशेष आमंत्रित सदस्य ही भाग ले सकेगें।
जिलाध्यक्ष वरदीचन्द छापरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 28 जून शुक्रवार शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन, ईशवन्दना के साथ मंत्रीमण्डल की बैठक होगी, जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
29 जून शनिवार सुबह 8.30 बजे से पंजीयन के बाद सुबह 10 बजे से 01.30 बजे तक बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2.40 से 5 बजे तक अधिवेशन होगा। इसके बाद सम्मान समारोह होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में पशुपालन, गौपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, फुलेरा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल कुमावत, विशेष अतिथि उप मुख्यमंत्री (म.प्र. शासन) जगदीशजी देवड़ा, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानदासजी महाराज (कुलगुरु कुमावत समाज भारत) श्री पंच निर्माेही अड़ी अखाड़ा श्री दादूराम आश्रम, उज्जैन होंगे। अध्यक्षता भारतीय क्षत्रीय कुमावत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठीर कुमावत करेंगे।
विशिष्ठ अतिथि भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के महामंत्री सूरजमल अडानिया, जोन अध्यक्ष व जोन महामंत्री (म. प्र. जोन) होंगे। मध्यप्रदेश जोन महामंत्री दीलीप टिकोलिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रेमलता वाथरा, जगदीश घटोला, कन्हैयालाल घोड़ेला, पूनमचंद ओस्तवाल आदि अतिथियों का स्वागत करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधन में जिलाध्यक्ष वर्दीचंद छापरवाल सहित उपाध्यक्ष भरत ऐनीयां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू मून्डेल, महामंत्री राजेश अडानीयाँ, कोषाध्यक्ष मदनलाल अड़ानीयाँ, भरत छापोला, भैरूलाल अन्यावड़ा गोपाल छापोला, बाबु डुंगरवाल सहित परमानंद भदानीया, महेश छापोला, लाला मुंडेल, हरिशंकर माचीवार, सत्यनारायण मण्डलियां, रवी मारिवार, विकाश कडवार, माणक अडानियां, नरेन्द्र माण्डेला, संतोष मुंडेल, राजु नागदा, भोलाशंकर, गोवर्धन कुराड़िया,वर्षा मून्डेल, निशा वात्रा, कृष्णा डुंगरवाल, भावना टांक आदि होंगे।
Related Stories
September 12, 2024