टेकरी स्थित राजराजेश्वर श्याम मंदिर से रवाना होंगे, रिंगस से उठाएंगे निशान, सालासर व जीण माता भी जाएंगे
उदयपुर। उदयपुर से पहली बार 200 से ज्यादा भक्तों की निशान यात्रा शुक्रवार को खाटू धाम के लिए रवाना होगी। यात्रा को शहर के जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मंदिर समिति संरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर व श्याम भक्त राकेश मुंदडा ने बताया कि उदयपुर में टेकरी स्थित राजराजेश्वर श्याम मंदिर से खाटू श्यामजी की यह निशान यात्रा दोपहर करीब सवा एक बजे प्रस्थान करेगी। यात्रा का पहला पडाव रिंगस होगा, जहां से भक्त निशान उठाएंगे और पैदल खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। रिंगस से खाटू भक्त 16 किलोमीटर की पदयात्रा कर गाजे बाजे के साथ बाबा श्याम को निशान चढाएंगे। निशान यात्रा पूरी होने के बाद खाटू में विश्राम और भोजन प्रसादी की जाएगी। उसके पश्चात सकिर्तन करके सालासर बालाजी और जीण माता जी के दर्शन कर रात्रि भोजन वहीं करेंगे। इसके पश्चात उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि इस निशान यात्रा में कुल 221 यात्री 4 बसों के द्वारा खाटू श्यामजी की यात्रा पर रवाना होंगे। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और उपमहापौर पारस सिंघवी इस निशान यात्रा को रवाना करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहेंगे।