– महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ का अनूठा आयोजन
– महिला प्रकोष्ठ प्रतिवर्ष 5 बेटियों को शैक्षिक उन्न्यन के लिए लेगा गोद
उदयपुर, 26 जून। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान के महिला प्रकोष्ठा की ओर से समाज की 111 बेटियों का सम्मान किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऋतु मारू ने बताया कि मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में शुक्रवार 28 जून दोपहर 3 बजे 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में समाज की 111 ऐसी बेटियां जिन्होनें ने सैकेण्ड्री एवं सीनियर सैकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्थी परीक्षा में मेरिट में 100 तक अंक प्राप्त किए उनका प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका प्रिया झगड़ावत, चित्रलेखा तलेसरा एवं सुनीता वेलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास प्राधिकरण के आयुक्त आईएएस राहुल जैन होंगे। समारोह की अध्यक्षता जय नारायण विश्व विद्यालय जोधपुर के रजिस्ट्रार ओपी जैन करेंगे। कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी व बड़ाला क्लासेज के निदेशक राहुल बड़ाला सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ प्रतिवर्ष 5 बेटियों को शैक्षिक उन्न्यन के लिए गोद लेगा। जिसमें उसकी पुरी शिक्षा से सम्बन्धित जिम्मेदारी को पुरा करेगी।