उदयपुर 26 जून। भुवाणा स्थित चित्रकूट नगर बी ब्लॉक में पिछले एक महीने से पेयजल संकट भोग रही गृहणियों के गुस्से का गुब्बार बुधवार को सडक़ पर आ गया। बी ब्लॉक क्षेत्र कॉलोनी की महिलाएं सवेरे पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में खाली बाल्टी और मटके लेकर एकत्रित हुई और जलदाय विभाग होश में आओ होश में आओ, चित्रकूट नगर को पानी दो पानी दो जैसे नारे लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चित्रकूट नगर बी ब्लॉक में 7 दिन के अंदर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सामूहिक रूप से निर्जला अनशन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यही नहीं 7 दिन बाद कलेक्ट्री के बाहर आकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी हालत नहीं सुधरे तो निर्जला अनशन के साथ आंदोलन भी किया जाएगा।
महिलाओं ने बताया कि पिछले एक माह से बी ब्लॉक में पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है। नल में पानी आने की भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पानी देने वाला कर्मचारी उसकी मर्जी का मालिक है। कभी सवेरे पानी दे देता है तो कभी शाम को। महिलाओं को पता ही नहीं चलता जिसकी वजह से कई बार वह पानी भरने से वंचित रह जाती है।
महिलाओं ने बताया सबसे बड़ी बात तो यह है कि भीषण गर्मी के इस दौर में अगर पानी आता भी है तो 5 या 10 मिनट से ज्यादा नहीं। उस पानी का प्रेशर भी इतना काम होता है कि मुश्किल से दो बाल्टी या एक चरू पानी भरा जा सकता है। महिलाओं ने बताया कि स्नान ध्यान करना तो दूर हमारे तो पीने के पानी के भी लाले पड़ रहे हैं। हालांकि यहां पर पनघट भी है लेकिन वहां पर हालात यह है कि सवेरे चार बजे से ही लोग मजबूरीवश पानी भरना शुरू कर देते हैं जो रात के 2 बजे तक चलता रहता है। इस पनघट पर सवेरे से लेकर रात तक इतनी भीड़ हो जाती है कि पहले मैं- पहले मैं के चक्कर में कई बार झगड़े की नौबत भी आ जाती है।
क्षेत्रवासी कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि लगभग एक माह से ज्यादा का समय हो गया है, यहां पर नलों में पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि पीने का पानी भी पूरा नहीं भरा जा सक रहा है। उन्होंने कहा कि जो अभी पाईप लाईन फूटने की खबर आ रही है और कहा जा रहा है इसके कारण क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है। यह सरासर झूठ है। जब पाईप लाईन दुरस्त होती है तब भी यहां पर 5 से 10 मिनिट से ज्यादा नलों में पानी नहीं आता है और उसका प्रेशर भी इतना कम होता है कि घर में पीने का पानी भी पूरा नहीं भरा जा सक रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
इसी तरह क्षेत्रवासी रघु शर्मा ने बताया कि ऐसा लगता है कि अभी चित्रकूट नगर बी ब्लॉक का कोई धणी- धोरी नहीं है। पानी की समस्या को लेकर तो यह बात एक दम सत्य है। पिछले एक माह से ज्यादा का समय हो चुका है नलों में कम दबाव से पानी आता है जिससे घरों में पीने का पानी भी पूरा नहीं भरा जा सक रहा है। पाइ्रप लाईन तो अभी फूटी है। जब पाईप लाईन दुरस्त होती है तब भी समस्या वो की वो ही रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस समस्या का शीघ्र समाधान करे नहीं तो क्षेत्र के महिला- पुरूष निर्जल अनशन करने पर मजबूर होंगे और कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया जाएगा।