उदयपुर। रोटरी प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के आयोजित आभार प्रदर्शन समारोह में रोटरी क्लब मींरा द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये जनहित एवं जन सेवार्थ कार्यो के लिये बेस्ट क्लब एवं बेस्ट प्रेसीडेन्ट सहित 40 अवार्ड प्रदान किये गये।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि क्लब को 100 सदस्यों के कम वाले क्लबों की श्रेणी में बेस्ट क्लब एवं संगीता मूंदड़ा को बेस्ट प्रेसीडेन्ट, पुष्पा कोठारी व सीमा सिंह को डिस्ट्रिक्ट रिकगनिशन,सुषमा कुमावत को नवरत्न एवं सहायक प्रान्तपाल का,डॉ.स्वीटी छाबड़ा को जिला संयोजक एवं नवरत्न,गुनीत मोंगा को जिला समन्वयक, भव्या गर्ग को जोन समन्वयक,डिस्ट्रिक्ट रायला,बेस्ट बुलेटिन, सर्वाेत्तम सदस्य उपस्थिति, सर्वाेत्तम जनसंपर्क कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक सेवा,सर्वाेत्तम पोलियो प्लस गतिविधि, स्थायी परियोजना,सामुदायिक सेवा, स्थायी परियोजना,स्वच्छता अभियान,आपदा प्रबंधन गतिविधि,युवा सेवा परियोजना, सेवा के सभी क्षेत्रों में जिला प्रान्तपाल प्रशस्ति पत्र,जीवंत क्लब, शिक्षक प्रशिक्षण गतिविधि,ई-लर्निंग गतिविधि, हैप्पी स्कूल गतिविधि,वॉश गतिविधि, मानसिक स्वास्थ्य पर सर्वाेत्तम परियोजना सहित व्यक्तिगत रूप से की गई सेवाओं के लिये क्लब सदस्यों हर्षा कुमावत,ज्योति कुमावत,अर्चना व्यास,श्रद्धा गट्टानी व योगिनी दक को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय से एवेन्यू ऑफ सर्विस अवार्ड कुल 47 पुरूस्कार प्राप्त हुए।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल अशोक गुप्ता,निर्मल सिंघवी,रमेश चौधरी,अजय काला, रत्नेश्य कश्यप,बलवन्त चिराना,प्रान्तपाल निर्वाचित राखी गुप्ता ने क्लब को ये पुरूस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में क्लब की ओर से 15 सदस्याएं इस अवसर पर मौजूद थी।