समाज भावी पीढ़ी को संस्कारित करे: कटारिया
मेवाड़ के 80 से अधिक गांवों के समाजजन पहुंचे शपथग्रहण समारोह में
उदयपुर, 23 जून। सामाजिक संस्था श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस का शपथ ग्रहण समारोह कॉन्फ्रेंस के प्रधान कार्यालय में रविवार को आसाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शपथग्रहण समारोह में महामहिम राज्यपाल कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज भावी पीढी को संस्कारित करने के लिए विशेष प्रयास करे, साथ ही शैक्षिक विकास की ओर ध्यान देते हुए समाज के बच्चे अधिक से अधिक प्रशासनिक सेवाओं में जाए। आज आवश्यकता है आडंबर रहित समाज बनाने की और समाज में एकता,समानता और समरसता प्रतिस्थापित करने की। समाज जन एक दूसरे का परस्पर सहयोग करते हुए आगे बढऩे का प्रयास करे। मेवाड़ कॉन्फ्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए शिक्षा सेवा और संस्कारों के कामों में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष राजस्थान के सहकारिता मंत्री गोतम दक ने समाज जनों को आव्हान किया कि सामाजिक समस्याओं के समाधान सामाजिक मंच पर करने का प्रयास करे तथा संयुक्त परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, तेरापंथी महासभा के ट्रस्टी गौतम बापना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने भी संबोधित किया।
आसाम के राज्यपाल कटारिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फतावत एवं उनके प्रबंध मंडल के देवेन्द्र कच्छारा निवर्तमान अध्यक्ष, भूपेन्द्र चौरडिया कार्यकारी अध्यक्ष, दिनेश हिंगड वरिष्ठ पुर, अनिल सुराणा चित्तौडगढ, महेन्द्र बोहरा आमेट, प्रदीप सोनी उदयपुर उपाध्यक्ष, बलवंत रांका भीलवाडा महामंत्री , दीपक सिंघवी उदयपुर मंत्री, गणपत चौधरी सरदारगढ गृहमंत्री, राजेन्द्र कोठारी केलवा, अनिल गोखरू आसिन्द, दीपक चपलोत राजसमंद सहमंत्री, कमलेश कच्छारा कांकरोली कोषाध्यक्ष, सीए कल्पित मुथा सह कोषाध्यक्ष नाथद्वारा, अरूण मेहता उदयपुर संगठन महामंत्री, विनोद चण्डालिया कांकरोली, अमित मेहता भीलवाडा, राजेन्द्र बडोला दौलतगढ संगठन मंत्री, रोहित चौधरी उदयपुर मीडिया प्रभारी, सुनील मूणोत भीम प्रवक्ता, भीखम चंद कोठारी कांकरोली कार्यालय प्रवक्ता सहित करीब 225 पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सहकारिता मंत्री गोतम दक ने कांफ्रेंस कार्य समिति सदस्यों को एवं स्थानीय विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने महिला प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने आगामी दो वर्षाे के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली की बहनों द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन ने किया।
शब्दो द्वारा स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा एवं महासभा अध्यक्ष व महामंत्री के शुभकमाना संदेश का वाचन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चोरडिय़ा द्वारा किया गया। आभार नवमानोनित महामंत्री बलवंत रांका ने किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सोनिका जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त मेवाड़ के 80 से अधिक गाँवो के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Related Stories
September 12, 2024