उदयपुर, जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे देवस्नान ज्येष्ठ पूर्णिमा जगन्नाथ जन्मोत्सव पर शनिवार शाम को भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा बलराम जी का वैष्णव भक्तो ने ऋषिकेश से मंगवाये गगांजल से महा स्नान करवाया।प्रबंधक मायापुर वासी ने बताया का प्रथम ब्रह्मचारीयो ने जगन्नाथ जी को 35,बलभद्र जी को 33 और सुभद्रा जी को 22 तथा शेष18 सुदर्शन जी को कलशो से स्नान कराया। इस तरह कुल 108 कलशो से मन्त्रोचार हरे कृष्ण हरे राम के उद्घोष के साथ जलाभिषेक कराया। जो पूरे विश्व के इस्काॅन मन्दिरो मे आज के दिन कराया जाता है। भगवान को फूलमालाओ से श्रृंगार कर नवीन पोशाक धारण करा भक्तो के हाथो से निर्मित 1008 तरह से व्यंजनो का भोग धराकर पंचामृत प्रसाद के साथ परोसा गया।
7 जुलाई को रथ यात्रा से करेंगे नगर भ्रमण:-मायापुर वासी के अनुसार 7 जुलाई को इस्काॅन के द्वारा बनवाये भव्य विशेष रथ मे ठाकुर जी को विराजमान कर साँवरिया गार्डन से दिन मे 3 बजे गाजे बाजे के साथ विभिन्न मार्गो मे विशाल रथयात्रा को भ्रमण करायेंगे। चूँकि प्रथम रथ यात्रा होने से भक्तो मे जबरदस्त उत्साह उमंग हो रहा है।
Related Stories
September 14, 2024
August 31, 2024