-समाज में शिक्षा का स्तर और बढना चाहिए: दिलावर
उदयपुर। श्री पंच महासभा खटीक समाज उदयपुर और खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से शनिवार को हाथीपोल चौराहा पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का भव्य स्वागत किया गया। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी, संस्थापक जय निमावत, प्रदेश अध्यक्ष पीसी चावला ने उन्हें आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले समाज के सामूहिक विवाह में आने के लिए निमंत्रण दिया।
श्री दिलावर रात करीब 8 बजे हाथीपोल चौराहा पहुंचे जहां खटीक समाज की ओर से स्वागत द्वार बनाए गए थे। श्री पंच महासभा खटीक समाज के अध्यक्ष किशन चौहान, उपाध्यक्ष रामलाल चौहान, कोषाध्यक्ष गणेश चौहान, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह चौहान के साथ ही खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी, संस्थापक जय निमावत, प्रदेश अध्यक्ष पीसी चावला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष केसर बाई, जिला अध्यक्ष तुलसी बाई चंदेल व प्रियंका चौहान आदि ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जोरदार आतिशबाजी के बीच अगवानी की और उन्हें 21 किलो वजनी फूलों की माला पहनाकर समाज गौरव से अभिनंदन किया। समाज के प्रबुद्द लोगों ने श्री दिलावर को उदयपुर में समाज द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत करवाया और बताया कि समाज लगातार मजबूत हो रहा है और कई प्रकल्पों के माध्यम से समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है। उन्होंने आगामी बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह समारोह में आने का भी निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान समाज की ओर से जगन्नाथ निमावत, ललित चौहान, नरेंद्र चौहान, कमल बागडी, मोहनलाल पहाडिया, गोपाल कटारिया, चंद्र प्रकाश चंदेल, कैलाश, चमन चंदेरिया, दया शंकर निमावत, कमला चौहान, प्रमिला बागडी, राधा चंदेल, निशा चंदेल, मीनाक्षी कटारिया व कंचन निमावत आदि ने भी मंत्री श्री दिलावर का उपरना और साफा पहनाकर स्वागत किया।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024