महिला समृद्धि बैंक की 30वीं आमसभा सम्पन्न
उदयपुर 22 जून। दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप. बैंक लि., उदयपुर की 30वीं आमसभा दिनाक 22.06.2024 को सुखाडिया रंगमंच, टाउन हॉल पर आहूत की गई। आम सभा में 900 से अधिक सदस्याओं की उपस्थिति में एवं बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से प्रारंभ समारोह में संचालक सदस्यों एवं आमंत्रित अतिथियों के भावभीने स्वागत के पश्चात् बैंक उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मूंदडा ने सभी सदस्यों का शब्दों द्वारा स्वागत करते हुए बैंक के 30वीं आम सभा पर सभी सदस्याओं को बधाई दी।
बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने आम सभा प्रारम्भ करने की घोषणा करते हुए बैंक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बैंक की उपलब्धियों, विशेषताओं, आगामी योजनाओं एवं सामाजिक दायित्वों आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में बैंक की जमाएँ 141.00 करोड एवं ऋण 55.38 करोड हो गये है। बैंक ने इस वर्ष हर क्षेत्र में प्रगति करते कुल व्यापार 196 करोड रुपये कर लिया है।
डॉ. जैन ने कहा कि महिला समृद्धि बैंक ने इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर तीन अवार्ड से सम्मानित होकर न केवल बैंक वरन उदयपुर का नाम रोशन कर रहा है। इसके लिये बैंक प्रबंधन के साथ साथ बैंक की सभी सदस्याएँ भी बधाई की पात्र है।
डॉ जैन ने कहा कि बैंक की आठवी शाखा भुवाणा में 15 फरवरी 2024 को प्रारम्भ कर दी गई है एवं उस क्षेत्र का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है।
बैंक मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री विनोद चपलोत ने कहा कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को सभी डिजिटल सुविधाएं दी जा रही है। ये सभी सुविधाएँ प्रारम्भ करने वाला भारत का पहला महिला बैंक होने का गौरव प्राप्त किया है। पूरे भारत में सबसे पहले अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रारम्भ कर पूरे भारत में मेवाड का नाम गौरवान्वित कर रहा है।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री विनोद चपलोत ने बैंक के लेखे प्रदर्शित करते हुए बताया कि समीक्षाधीन वर्ष में बैंक के सभी क्षेत्रों में हिस्सा पूजी रिजर्व और कार्यशील पूंजी में अच्छी वृद्धि हुई है- बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 में कुल व्यवसाय 196 करोड़ किया गया। बैंक की कुल हिस्सा पूँजी 4 करोड 08 लाख रूपये है. रिजर्व 13 करोड़ है तथा नेट एनपीए शून्य है। यह इस बैंक के प्रति ग्राहकों के विश्वास का परिचायक है।
दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से प्रारंभ समारोह में संचालन बैंक अधिकारी श्रीमती सुदर्शना शर्मा ने किया, अतिथियों का शब्दों से स्वागत बैंक उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मूंदडा ने किया एवं आभार श्रीमती मीनाक्षी श्रीमाली ने ज्ञापित किया।
समारोह में बैंक उपाध्यक्षा श्रीमती विमला मूंदड़ा बॉम अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी श्रीमाली, निदेशक श्रीमती दिशाश्री भण्डारी, श्रीमती सजना मीणा, श्रीमती चारु जैन, श्रीमती कचन केसर सोनी, डॉ. महिमा सामर जैन, श्रीमती माजु शर्मा, श्रीमती निशा सालवी, श्रीमती सुमन कोठारी, श्रीमती विद्याकिरण अग्रवाल, श्रीमती पल्लवी नाहर, श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती, सुभाषिनी शर्मा, बॉम सदस्य श्रीमती आशालता सिधवी श्रीमती विकल मोगरा, श्रीमती खुशबू मालवीय, मुख्यकार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत महाप्रबंधक श्रीमती उषा भट्ट, आईटी हेड श्री निपुण चित्तौडा आदि उपस्थित रहे।