बाल संसद के बच्चों से किया सांसद रावत ने संवाद, योग दिवस पर अच्छे स्वास्थ की शुभकामना दी
उदयपुर, 21 जून। राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्र की लगभग आधी आबादी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर भी ध्यान देते हुए उन्हें जागरूक एंव सशक्त बनाना होगा। बच्चों को अधिकारों के प्रति जागरूक तो करे पर साथ ही इसी बढती उम्र से अपने समाज एंव परिवार के प्रति कर्तव्यों का बोध भी होना आवश्यक है। इस दिशा में पंचायत स्तर तक बाल संसद का गठन एंव बच्चों को जागरूक किए जाने की पहल सराहनीय है।
उक्त विचार उदयपुर लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत ने आज योग दिवस पर शहर के हिरण मगरी क्षेत्र में स्थित गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर के विवेकानन्द सभागार में संस्थान द्वारा आयोजित बाल संसद प्रतिनिधियों के संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर बाल अधिकार विशेषज्ञ एंव गायत्री सेवा संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने बाल संसद नवाचार की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा वर्तमान में उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में बाल संसद का गठन किया गया है। जिनमें से चयनित 50 बच्चों का उदयपुर में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बाल संरक्षण विषय पर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर ये बच्चे अपने पंचायत के अन्य बच्चों को बाल संरक्षण विषय पर जागरूक करेंगें।
इस अवसर पर बाल संसद सलुम्बर की प्रधानमंत्री चेना मीणा ने सांसद रावत से लोकतंत्र में बच्चों की भूमिका विषय पर प्रश्न करते हुए बाल संसद द्वारा अपने क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि युनिसेफ राजस्थान के प्रतिनिधि संजय कुमार निराला एंव मंजरी पंत ने बच्चों को बाल अधिकार, सुरक्षित स्पर्श एंव जैण्डर विषय पर जानकारी दी ।इस अवसर पर बाल सन्दर्भ जयपुर से कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार पालीवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में अतिथितियों द्वारा बाल संसद में सक्रिय भागिदारी वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में नव निर्वाचित सांसद रावत का संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन पाण्डे एंव बाल संसद प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधि नितिन पालीवाल ने किया एंव धन्यवाद बाल संसद के जन सम्पर्क मंत्री राजकुमार प्रजापत ने किया।
प्रातःकाल बच्चों ने संस्थान की योग विशेषज्ञ आशिता जैन के देखरेख में विभिन्न योग किए एंव राष्ट्र के सुराष्ट्र की कामना की ।