उदयपुर। कंप्यूटर अनुदेशक संघ उदयपुर द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वावधान में कम्प्यूटर अनुदेशकों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कम्प्यूटर अनुदेशकों को सामान्य शिक्षक की भांति ही समान काम समान वेतन का लाभ मिले, एसीपी का रास्ता खुले, कैडर का रिव्यू होकर वेतन विसंगति एवं प्रमोशन का रोड मैप बने, अनुदेशक नाम को शिक्षक करने की मांग रखी गई। विद्यार्थी हित के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य करने की मांग को भी शामिल किया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राहुल तम्बोली ने बताया कि इस दौरान उदयपुर कंप्यूटर अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विकास पाराशर एवं संघ के अन्य सदस्य विकास सियाल, राहुल तंबोली, विकास अम्बव, पर्वत सिंह, श्वेता सारस्वत, मोहिनी तंबोली, रोहित मेनारिया, पंकज जिंगर उपस्थित रहे।