उदयपुर। शहर में महिलाएं निरंतर उद्योग जगत में अपना परचम फहरा रही है इसी को देखते हुए शी सर्किल इंडिया 13 जुलाई को शहर में पहली बार शी बीज वूमेन बिजनेस कानक्लेव करने जा रहे हैं। जिसका पोस्टर विमोचन आज किया गया।
संस्थापक तारिका भानु प्रताप ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से उदयपुर की उद्यमी महिलाएं एक ही छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमियों के साथ उद्योग का आदान-प्रदान कर पाएंगे उद्योग जगत की कई नई जानकारियां ले पाएंगे,साथ ही साथ में अपने बिजनेस का भी वहां पर प्रचार व प्रसार कर पाएंगे। शी बीज कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को और आगे प्रोत्साहित करने तथा उनके उद्योग को एक नई पहचान व आयाम दिलाना है। इसी कॉन्क्लेव का पोस्टर विमोचन एक निजी होटल में शी सर्किल इंडिया की मेंबर्स की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर पर अदिति राठौर, सोनू जैन, मीनाक्षी भैरवानी, प्राची मेहता, रुखसाना साबुनवाला, ममता शर्मा, रविता कलर, ज्योति बिलोची, हिनल कस्तूरी एनिमा गोस्वामी, स्नेहा चढ़ा, अनीता दंगायच, स्नेहा सोनी, प्रियंका पारीक, श्वेता नागोरी, प्रवीना माथुर नम्रता शर्मा, नीतू तलदार, और उरप्रीत कौर,मरीशा दीक्षित, कविता कुमावत, नीतिका बर्मन, आदि उपस्थित थे।