उदयपुर 22 जून। समूह के पूर्व चैयरमेन हरिशंकर सिंघानिया की 91वीं जन्म जयन्ति के अवसर पर जे.के. समूह के देश भर के कार्यालयों एवं संयंत्रो पर रक्तदान शिविरों के आयोजन के तहत स्थानीय जे. के. लक्ष्मी सीमेंट के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए इन शिविरों में सैंकड़ों यूनिट रक्तदान किया गया। इससे सैंकड़ों लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा।
इसी क्रम में उदयपुर के जे.के. लक्ष्मी सीमेंट कार्यालय पर आयोजित शिविर में कम्पनी के दिनेश दाधीच ने बताया कि जे.के. समूह अपने सामाजिक दायित्वों को भली भांति समझता है। समाज के प्रति महत्ती जिम्मेदारी को निभाते हुए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक व प्रेरित करना भी हमारा उद्देश्य है। समूह द्वारा साल भर में इस तरह के कई प्रकल्प आयोजित किये जाते रहे हैं।
इस अवसर पर कम्पनी के राशीद हुसैन, सिद्धार्थ वशिष्ठ, अंशुल जैन, अमलेश श्रीवास्तव, युवराज श्रीमाली के साथ अनेक रक्तवीर भी उपस्थित थे।