योग से करें अपने व्यक्तित्व का निर्माण: देवेंद्र अग्रवाल
उदयपुर। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुविवि योग केंद्र के तत्वावधान में योग प्रोटोकॉल सत्र का हुआ।
योग केंद्र समन्वयक डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के साथ विज्ञान, कला व वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आरती प्रसाद, प्रो. हेमंत द्विवेदी, प्रो.बी.एल. वर्मा, प्रो.एम.एस. ढाका क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा व अन्य संकाय सदस्य गणों विद्यार्थी गणों खिलाड़ियों तथा एनसीसी कडेट्स को योग पाठ्यक्रम के विद्यार्थी प्रियंका चौधरी, रितिका परमार, मीनू कुंवर राव, निखिल सोनी, चॉक्सी पुरोहित,व चिराग़ परिहार ने संकाय सदस्य राजेश सिंह व सुचेता परमार के निर्देशन में योग प्रोटोकॉल करवाया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा मंडल सचिव डॉ. भीम राज पटेल एवं योग केंद्र के संकाय सदस्य गणों कर्मचारी गणों तथा विद्यार्थियों ने योग प्रोटोकॉल सत्र में भाग लिया।
द्वितीय सत्र व्याख्यान योग एक सामाजिक अनिवार्यता विषय पर आयोजित किया गया। इस सत्र में वक्ताओं के रूप में मां भगवती संस्थान के संस्थापक योगाचार्य श्री देवेन्द्र अग्रवाल तथा सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर डॉ. सतीश आचार्य रहें। विवि क्रीड़ा मण्डल के सचिव डॉ. भीमराज पटेल एवं विवि योग केन्द्र समन्वयक डॉ.दीपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
योगाचार्य देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में योग से अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने एवं सफलता की परवाह न करते हुए निष्काम कर्म का संदेश दिया।
डॉ. सतीश आचार्य ने अंग्रेजी सभ्यता की मानसिक गुलामी से मुक्त हो भारत की यौगिक जीवनशैली का संदेश अपनाने के लिए प्रेरित किया। योग दिवस समारोह संयोजक पुष्पदीय प्रजापत, डॉ मेघा पाल एवं तितिक्षा जोशी ने कार्यक्रम संचालन किया तथा गोपाल देव डांगी ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ व्याख्यान में भाग लिया।
तृतीय सत्र में सवा बारह बजे से डेढ बजे तक आयोजित योग प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम संकाय सदस्य श्रीमती प्रज्ञा सांखला, श्रीमती किरण सोनी, श्री दिनेश मीणा व चौताली चौहान के निर्देशन में योग केंद्र के विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रथम द्वितीय अतिथि स्थान प्राप्त किये।