उदयपुर, 21 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार 22 जून की रात्रि 8ः15 बजे राजकीय वाहन से उदयपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे रविवार 23 जून की सुबह 11 बजे सुखाड़िया रंगमंच टाउन हॉल में श्री सुंदर सिंह भंडारी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
राजे 22-23 को उदयपुर में
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शनिवार 22 जून को दोपहर 2ः45 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगी। वे यहां से नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। इसके पश्चात शाम 6 बजे उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र पहुंचेंगी। वे रविवार 23 जून की सुबह 10ः30 बजे नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर सुंदर सिंह भंडारी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित व्याख्यानमाला एवं विशिष्ट जन सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी।
श्री कटारिया 22 से उदयपुर प्रवास पर
असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 22 जून को शाम 7.10 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। श्री कटारिया 23 को सुबह 10 बजे विज्ञान समिति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे यहां से 11.10 बजे नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच पहुंचकर वहां श्री सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री कटारिया अपराह्न 3.30 बजे कांकरोली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुनः रात्रि 8 बजे उदयपुर अपने आवास पर आएंगे। श्री कटारिया 24 जून को शाम 4 बजे मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क एवं नगर वन अंबेरी में बटरफ्लाई पार्क एवं एडवेंचर गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। शाम 6 बजे उभेश्वर क्षेत्र में जल संरक्षण संरचना के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल श्री कटारिया 25 जून की सुबह 11.30 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
शिक्षा मंत्री श्री दिलावर विभिन्न कार्यक्रमों के करेंगे शिरकत
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर शनिवार 22 जून को सुबह 6.30 बजे रेल से उदयपुर आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री दिलावर सुबह 8 बजे गोवर्धन सागर पर आयोजित स्व. सुदंरसिंह भंडारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, 8.45 बजे राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय प्रतापनगर में आयोजित अभिनंदन एव पौधारोपण कार्यक्रम, 9 बजे रेबारियों की गुड़ा में स्थित रामबाग रिसोर्ट में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम, 10.15 बजे रामपुरा चौराहा स्थित एमडी एकेडमी में निजी स्कूल संचालकों के साथ पौधारोपण पर परिचर्चा एवं 11 बजे से हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आलोक स्कूल में एंबुलेंस लोकार्पण एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
शिक्षा मंत्री मध्याह्न 12.15 बजे पीएम श्री स्कूल काया का निरीक्षण, कमरे एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं पौधारोपण, 1.30 बजे होटल मुकुंद विला में होटल एसोसिएशन एवं अधिवक्ताओं से परिचर्चा, 2.30 बजे बलीचा स्थित रामीराय रिसोर्ट में 50 शिक्षण संस्थानों के निदेशकों व राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वास उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे अपराह्न 3.30 बजे फील्ड क्लब में पेट्रोल पम्प एसोसिएशन एवं गैस एजेंसी संचालकों से पौधारोपण पर परिचर्चा, 4.30 बजे बडाला क्लासेसे में पौधारोपण पर परिचर्चा तथा 5.45 बजे रॉयल इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर पायड़ा में मेधावी छात्रों को बाइक वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे इसी दिन रात्रि 10.10 बजे रेल से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
Related Stories
September 14, 2024