उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ की वर्ष 2024-25 की नव कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। जिसमें स्नेहदीप भाणावत अध्यक्ष एवं सुनीत ओरड़िया सचिव चुने गये।
कार्यकारिणी में संरक्षक हंसराज चौधरी, अध्यक्ष निर्वाचित मनीष गन्ना, निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश गुरानी,
दीनन्मय चौधरी,राजीव पोरवाल,एम.पी.छाबड़ा,राहुल हरण,योगेश पगारिया,पंकज भानावत,नितेश कोठारी,दिपेश कोठारी,अनिल मेहता,मुकेश शर्मा,आशीष हरकावत,संदीप सिंघटवाडिया,पवन कोठारी,डॉ. लोकेश जैन,नरेश त्रिवेदी,मुकेश महात्मा,डॉ.अरुण बापना,सुरेश जैन,चेतन प्रकाश जैन,डॉ.प्रशांत माहेश्वरी व पार्थ कर्णावत का मनोनयन किया गया।