उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर वसुधा की नई कार्यकारिणी 2024 25 का आज गठन किया गया। क्लब अध्यक्ष श्रीमती सुनीत भंडारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए शरद राठौर अध्यक्ष, गरिमा सचिव मनोनीत हुई। इसके अलावा क्लब ट्रेनर शकुंतला पोरवाल, किरण जैन, कोषाध्यक्ष सुषमा अरोरा, प्रोजेक्ट चेयर आशा लता सिंघवी, अन्नपूर्णा गौर, प्रीति सिंह, पंकज शर्मा, दीप्त राठौर, कनक लता, विजया मेहता, सुमन लोढा, रजनी शर्मा, संगीता,अंजू सिंघवी, मीना बोर्ड डायरेक्टर के पद पर मनोनीत हुई।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाज सेवी क्लब मेंटर मधु सरीन ने सभी सदस्यों को आने वाले वर्ष के लिए बधाई और सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया, जो रोटरी का प्रमुख उद्देश्य है।