उदयपुर। सर्व सनातन समाज उदयपुर संभाग की और से शहीद कन्हैया लाल साहू की पुण्यतिथि पर 28 तारीख़ को होने वाले रक्तदान शिविर एवं 29 तारीख़ को श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा की सामूहिक बैठक एवं 30 जून कोई होने वाले नाव महोत्सव को लेकर सर्व समाज की बैठक अशोका पैलेस में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार द्वारा की गई।
जिसमें साहू समाज के जन प्रतिनिधि देवेंद्र साहू ने बताया कि 28 तारीख़ को रक्तदान शिविर एवं धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के संयोजक श्याम मंगरोरा और यह कार्यक्रम साहू समाज उदयपुर अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू के नेतृत्व में किया जाएगा, इसी के साथ धर्माेत्सव समिति से दिनेश मकवाना ने रथ यात्रा के लिएसर्व समाज की बैठक 29 जून के लिएसभी को आमंत्रित किया और 30 जून को होने वाले नाव महोत्सव के लिए रविराज सोनी मेवाड़ सनातन महोत्सव समिति की तरफ से रूपरेखा बताते नजर आए उन्होंने बताया की 30 जून को दोपहर2 बजे से भव्य शोभायात्रा, मीठा राम जी के मंदिर से घंटाघर होती हुई जगदीश चौक होकर गणगौर घाट पर पहुंचेगी, तत्पश्चात सर्व समाज के लड्डू गोपाल जी का नोका विहार होगा इसके बाद 7रू15 से यमुना आरती प्रारंभ की जाएगी इसके बाद सर्व समाज एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, आज की इस बैठक मे अशोका पैलेस से मुकेश माधवानी मौजूद थे, रविंद्र पाल सिंह कप्पू ने रक्तदान को लेकर अपने विचार अभिव्यक्त किया सर्व समाज द्वारा अपने विचारों की अभिव्यक्ति की गई।
बैठक का संचालन त्रिशूल सेना के नितिन दशोरा ने किया इस बैठक में राजेन्द्र सेन ,हरिश श्रीमाली, गणेशलाल नागदा,भगवती गोस्वामी, भानुप्रताप सिंह कृष्णावत ,गंगाराम टांक, जगदीश साहु,किशन सोनी,प्रधुमन सिंह राठौड़,पिन्टु साहू,मोहन साहू ,श्री रत्न मेहता, प्रकाश साहू , लोकेश पंचोली, राजेन्द्र दया, सत्यनारायण गुर्जर,चेतन सोनी , यशवन्त साहू , श्याम मंगरोरा , भंवर लाल साहू, महेंद्र सिंह ,किशन लाल साहू ,रविंद्र पाल सिंह कप्पू , यश तेली, ईश्वर साहू ,तरुण कुमार तेली, प्रियंका सिंह, रानी भाटिया, कल्पना सोनी, रीना यदुवंशी ,बसंती वैष्णव, हेमलता हाडा, प्रेमलता कुमावत ,महेश जैन, राजकुमार सोनी ,चाहत सोनी, भरत कुमावत सहीत सर्व समाज द्वारा अपने विचारों की अभिव्यक्ति की गई यह मीटिंग अशोका पैलेस मैं आयोजित की गई थी।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024