उदयपुर। प्रसिद्ध गायक ओस्मान मीर और आमीर मीर 19 मई को भारतीय लोक कला मंडल में अपना गायन प्रस्तुत करेंगे जिसमें सूफ़ी संगीत, ग़ज़ल, सिने गीतों का मिश्रण रहेगा। ‘म्यूज़िक लवर्स क्लब‘ की अध्यक्षा डॉ .रीना राठौड़ और सचिव टीनू मांडावत ने बताया कि क्लब के तत्वावधान में 19 मई रविवार को आयोजित यह कार्यक्रम उदयपुर के लिये एक अनूठा कार्यक्रम होगा।
‘ म्यूज़िक लवर्स क्लब ‘ के एडवाइज़र्स डॉ प्रेम भंडारी, डॉ जे के तायलिया, डॉ विनय जोशी, सुशील चौधरी ने कार्यक्रम पर विचार रखते हुए कहा कि यह क्लब शहर के उन प्रबुद्ध संगीत प्रेमियों की संस्था है जो संगीत के प्रति न केवल गहन रुचि रखते हैं अपितु संगीत की धरोहर को अगली पीढ़ी को हस्तान्तरित करने हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था उदयपुर के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रही है।
क्लब के संरक्षक व पूर्व आईएएस डॉ विश्वास मेहता ने बताया कि इस बार ओस्मान मीर का यह कार्यक्रम क्लब के रजत जयंती समारोह की पूर्व संध्या के रूप में आयोजित किया जा रहा है। क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ अरविंद आशिया ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क एवम केवल निर्धारित समय पर प्रवेश कार्डस द्वारा ही होगा। श्रोता अपनी जगह सवा सात बजे तक ले लें।