उदयपुर, गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर की ओर से 22 जून शनिवार को जगन्नाथ स्नान यात्रा बड़ी धूमधाम से होगी। पुरी के जगन्नाथ मन्दिर की तर्ज पर जगन्नाथ जी का प्राकट्य दिवस को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जायेगा मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी ने बताया कि 108 मीट्टी के कलश से ऋषिकेश से मंगवाये पवित्र गगांजल से स्नान मण्डप मे इस्काॅन वैष्णव भक्तो के द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्चन स्नान करा पुष्पाभिषेक किया जाएग। भक्तो के हाथो से निर्मित 1008 तरह के व्यंजनो से भोग धराकर भक्तो मे वितरण किया जायेगा। इससे पूर्व सायं 6 बजे से कीर्तन, जगन्नाथ कथा होगी।
7 जुलाई को इस्काॅन मन्दिर की ओर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा साँवरिया गार्डन से प्रारंभ होगी। मायापुर वासी के अनुसार 10 वर्षो के लम्बे अन्तराल के बाद भक्तो के विशेष आग्रह पर प्रथम बार विशाल भव्य रथ सजाया जा रहा है।जिसमे जगन्नाथ सुभद्रा बलराम जी को विराजमान कर शहर के विभिन्न मार्गो मे रथयात्रा भ्रमण कराई जायेगी।उदयपुर के वैष्णव भक्त अपने हाथो से भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।