उदयपुर। चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी अरावली फाउंडेशन ने शनिवार को उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड( सरस डेयरी) के कार्यालय में एक दिवसीय फर्स्ट एड ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया। आयोजन में सरस डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा और आपात समय में कैसे जान बचे और बचाई जा सके, इसका प्रशिक्षण दिया गया।
अरावली हॉस्पिटल की डॉ. शुभांगी पालीवाल ने प्राथमिक चिकित्सा पर वार्ता प्रस्तुत की। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली प्रमुख दुर्घटनाओं आग लगने, अंग-भंग होने सहित सड़क हादसों में प्राथमिक स्तर पर उपलब्ध कराए जाने वाले उपचारों के बारे में बताया। प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना करते हुए उद्योगों के लिए इसे काफी लाभदायक बताया। कार्यक्रम समन्वयक अरावली हॉस्पिटल के अजय खंडेलवाल थे। इस दौरान सरस डेयरी के चेयरमैन डालचंद डांगी, मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन शर्मा, डॉ. जीआर शर्मा, भारत श्रीमाली, वीना खंडेलवाल, घनश्याम प्रसाद, कीर्ति आमेटा, किरण संघवी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। सेशन के दौरान कर्मचारियों ने कई सवाल भी किए, जिस पर उनको प्रशिक्षण के माध्यम से जवाब दिए गए।