उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के कार्यालय में उदयपुर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल जी रावत का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने एसोसिएशन की ओर से सांसद के समक्ष उदयपुर मार्बल मंडी की सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि उदयपुर मार्बल मंडी एशिया की प्रथम मार्बल मंडी थी, परंतु पिछले काफी वर्षों से राजनीतिक और प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस मंडी का विकास नहीं हो पाया है, जिससे यहां के व्यापारियों का अन्य मार्बल मंडी की तरफ पलायन बढ़ गया है। सांसद रावत ने बिंदुवार सभी विषयों को गंभीरता से सुनकर अपनी तरफ से सकारात्मक प्रयास कर सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया।
सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि इस भेंट के दौरान उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मोर, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप गोदावत, महेश गुप्ता, नवीन मोदी, देवेंद्र सिंह, सलूजा आदि उपस्थित थे।