रिपोर्ट ललित तलेसरा
एक व्यक्ति ने आयड नदी में कब्जा कर पार्किंग बना दी
जहां पर नदी का रूप निखरा वहां पर खुश हुए विधायक और जिला कलेक्टर, जहां पर काम अधूरा देखकर हुए नाराज
उदयपुर। शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मानसून से पहले आयड़ नदी में चल रहे सौन्दर्यीकरण का कामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ हिस्सों में आयड़ नदी का सौन्दर्य निखर कर आया और पर नदी के कुछ हिस्सों मेें अभी भी काफी काम बाकी पड़ा है जो बारिश शुरू होने से पहले पूरा होना मुश्किल है। अधूरे काम को देखकर शहर विधायक ताराचंद जैन ने नाराजगी जताई और कहा कि बारिश से पहले शेष काम पूरा होना चाहिए।
आयड़ नदी के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है। नदी को विभिन्न फेज में बांटते हुए आयड़ नदी का काम अलग-अलग ठेकेदारों को काम करने के लिए दिया हुआ है। मानसून पहले शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत सहित निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने आयड़ नदी के काम को देखा। आयड़ पुलिया से काम का निरीक्षण करना शुरू किया जो अलीपुरा तक नदी में पैदल-पैदल ही गए। आयड़ पुलिया के वहां पर नदी में हुए काम पर संतोष जाहिर करते हुए विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि नदी का स्वरूप अच्छा लग रहा है, जहां पहले यहां पर गंदगी रहती थी वहां पर सफाई है। इस दौरान यहीं पर नदी के दोनों साईड भराव देखकर विधायक ताराचंद जैन ने कलेक्टर को कहा कि बारिश शुरू होते ही यह सारा भराव नदी में आ जाएगा और बहकर आगे चला जाएगा। इस पर कलेक्टर पोसवाल ने स्मार्ट सिटी व निगम के अधिकारियों को तत्काल भराव हटाने के निर्देश दिए।
यहां से आगे के फेज में काम काफी अधूरा पड़ा था, यह देखकर शहर विधायक ताराचंद जैन ने आक्रोश जताया और पूछा कि ठेकेदार कौन है तो पता चला कि जिस ठेकेदार ने यह काम ले रखा है वह अब अधिकारियों के फोन हीं नहीं उठा रहा है। इस पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि कहा कि ठेकेदार एक बार फिर से सम्पर्क कर जैसे-तैसे कर काम शुरू करवाया जाए अन्यथा बारिश में अब तक के सभी कामों पर पानी फिर जाएगा। इस फेज के आगे आयड़ नदी पेटे में पत्थर और घास बिछी देखकर शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने खुशी जताई कि कभी यहां पर गंदगी पसरी रहती थी अब कम से कम इस क्षेत्र में घूमा तो जा सकता है। अशोक नगर श्मशान के पास भी आयड़ नदी में धीमी गति से हो रहे काम पर विधायक जैन ने नाराजगी जताई और इस काम को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। यहीं पर सीपीएस स्कूल के पास में एक गंदा नाला भी आयड़ नदी में गिर रहा है, जिसे देखकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने स्मार्ट सिटी सीईओ सांगावत को इस नाले को सिवरेज लाईन में मिलाने के लिए कहा तो सांगावत ने दो-तीन दिन में इस नाले को सिवरेज में मिलाने का आश्वासन दिया। आगे आयड़ नदी मेें अगले फेज के काम को देखकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई, यहां पर नदी पेटे में बच्चे क्रिकेट भी खेल रहे थे।
अलीपुरा आगे की ओर काफी काम अधूरा देखकर विधायक ताराचंद जैन ने पूछा कि यह काम कब पूरा होगा तो ठेकेदार ने शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इसके साथ गुमानिया वाले नाले साफ-सफाई के लिए भी निगम के अभियंता मुकेश पुजारी को कहा तो उन्होंने शीघ्र ही साफ करवाने के निर्देश दिए। विधायक ताराचंद जैन ने नदी में कुछ फेज जहां पर पर काम धीमी गति से चल रहा है उसे शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। इस दौरान निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अभियंता दिनेश पंचोली, भाजपा नेता नानालाल वया, महेश भावसार सहित अन्य अधिकारी और ठेकेदार मौजूद रहे।
भराव हटाने व टूटी दीवारें बनाने के निर्देश
आयड़ पुल से करीब चार किलोमीटर तक नदी में चल कर निरीक्षण करने के दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर को जगह-जगह पर भराव और टूटी दीवारें बताई तो कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल भराव हटाने और दीवारों को बारिश से पहले बनाने के लिए कहा।
सीपीएस से गिर रहा नाला
सीपीएस स्कूल से एक नाला नदी में गिर रहा है। दौरे के दौरान ठेकेदार ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और शहर विधायक ताराचंद जैन को यह नाला दिखाया। इस पर विधायक ने नोटिस देकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
नदी की दीवार तोड़ नदी में की पार्किंग
निरीक्षण के दौरान अलीपुरा के पास में एक व्यक्ति ने नदी की दीवार तोडक़र अपनी कार को नदी पेटे में खड़ी कर दी। यह देखकर विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों से पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि दो बार दीवार तोड़ दी है। इस विधायक जैन ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहा।
नदी में स्पष्ट दिख रहे कब्जे को हटाओ
अलीपुरा से लेकर आगे की पुलिया तक नदी पेटे में कई लोगों ने 40 से 50 फीट तक दीवारें बनाकर कब्जा कर रखा था। शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को यह बताया तो कलेक्टर पोसवाल ने निगम के अभियंता पुजारी को स्पष्ट रूप से कब्जे हटाकर जमीन को समतल करने के निर्देश दिए।
फेंसिंग लगाने के निर्देश
इस मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत को नदी की सीमा पर फेंसिंग करवाने के लिए कहा तो सांगावत ने शीघ्र ही फेंसिंग करवाने का आश्वासन िदिया। गौरतलब है कि आयड़ नदी के दोनों तरफ फेसिंग के लिए डीएमएफटी मेें करीब 5 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए है।
मुख्यमंत्री कर सकते है उद्घाटन
शहर विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों से कहा कि इस नदी के सौन्दर्यीकरण के कामों के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समय मांगा है। ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई माह में मुख्यमंत्री इस नदी के सौन्दर्यीकरण के कामों का उद्घाटन कर सकते है।