उदयपुर। नगर निगम उदयपुर वार्ड 17 के उप चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए और शाम को राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव ही स्थगित कर दिए। इससे अजीब सी स्थिति बन गई है।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव की घोषणा के बाद राज्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाया था कि नवीन जिलों का गठन होने से उदयपुर जिले का सीमांकन होना संभावित है। साथ ही नगर निगम उदयपुर का परिसीमन होना भी संभावित है। निगम के कार्यकाल को भी अब कुछ महीने ही बचे हैं। इसको देखते हुए उप चुनाव स्थगित किए जाने चाहिए। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी की बात से सहमत होते हुए मंगलवार शाम को उप चुनाव स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए। लेकिन इस बीच दोनों दलों की ओर से प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भी दााखिल कर दिए। भाजपा की ओर से दिनेश दवे ने तथा कांग्रेस की ओर से भूपेश चौबीसा ने नामांकन भरा। इस दौरान दोनों दलों के नेता मौजूद रहे और अपने प्रत्याशी की जीत के दावे भी कर दिए। वार्ड 17 पूर्व पार्षद ताराचंद जैन के विधायक बनने पर रिक्त हुआ है। अब दिक्कत यह आ गई है कि प्रत्याशियों ने तो जोरशोर से नामांकन कर दिया, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया में लेटलतीफी के कारण मामला उलझ गया। हालांकि आदेश में एक लाइन लिखी है कि लोक सूचना जारी होने के पश्चात नगर निगम उदयपुर के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है तो उसे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा जाए।
Related Stories
September 8, 2024