-महिलाओं को मजबूती देने, आत्मविश्वास और मनोबल बढाने संगठन ने लिया निर्णय
-महिलाओं के आगे आने से कुरीतियां दूर होगी
उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन समाज के युवाओं के सहयोग से पूरी तरह समाज की महिलाएं ही संभालेगी। समाज की महिलाओं को मजबूती देने, उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढाने के लिए संगठन ने यह निर्णय लिया है। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन की ओर से किए जाने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए तैयारियां शुरु हो गई है। संगठन के सूरजपोल स्थित कार्यालय में रजिस्टेशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।
संगठन के संस्थापक जय निमावत ने बताया कि समाज में इसको लेकर काफी उत्साह है, इसलिए कई परिवारों ने सामूहिक विवाह के संबंध में जानकारी हांसिल की है। यह सामूहिक विवाह पूरी तरह से निशुल्क है। दुल्हा या दुल्हन परिवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। निमावत ने बताया कि सामूहिक विवाह की संपूर्ण तैयारियां और उनमें होने वाले नवाचार की जिम्मेदारी संगठन के महिला मोर्चा को सौंपी जा रही है। पुरुष और खास तौर पर युवा वर्ग उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। महिलाओं के आगे आने से विवाह में होने वाली कई तरह की कुरीतियां भी दूर की जा सकेगी।
परीक्षाओं में टॉप आई युवतियां भी करेगी मदद
सामूहिक विवाह में समाज की उन बेटियों से भी नवाचार में मदद ली जाएगी जो विभिन्न परीक्षाओं में टॉप पर आई हैं। इनके अलावा सरकारी अथवा प्राइवेट क्षेत्र में उच्च पदों पर सेवाएं दे रही समाज की बेटियों से भी सुझाव लिए जाएंगे। सामूहिक विवाह को अनूठा और सबसे बेहतर कैसे बनाया जा सकता है इसके लिए समाज की बेटियों से मदद लेंगे।
समाज में महिलाओं का शिक्षा स्तर बढाएंगे
बागडी ने बताया कि समाज की महिलाओं की साक्षरता दर पूर्व में काफी कम थी, लेकिन अब साक्षरता दर में बढोतरी हो रही है। शहरी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर संतोषजनक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में यह दर बहुत कम है। इसको बढाने के लिए संगठन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए समाज की पढी लिखी युवतियों की मदद ली जाएगी।
Related Stories
September 12, 2024