पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा…
उदयपुर। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की फादर्स डे के अवसर पर सुरों की मंडली के संगीत के साधकों द्वारा अशोका पैलेस में इस गीत को लेकर एक बेहतरीन सामूहिक गीत का आयोजन हुआ।
हर एक संतान के लिए पिता का बहुत महत्व है पिता वह जो अपने कंधे पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी को संभाल कर उसे पूरा करता है.
ऐसे में अपने अपने पिता को गीत के माध्यम से बेहतरीन गीत गाकर साधको ने पिता को अभिनंदित् और नमन किया।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ और पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुजान सिंह जी छाबड़ा का अभिनंदन उनकी पुत्री डॉक्टर स्वीटी छाबड़ा द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित सभी संगीत के साधकों ने अपने पिता का वहां सम्मान किया।
सुरों की मंडली के प्रमुख श्री मनमोहन भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले बालिका अर्णवि शर्मा और रियो शर्मा ने पिता को समर्पित गीत इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी ,सावन शर्मा ने यह तो सच है कि भगवान है ,वीनू वैष्णव ने पापा जल्दी आ जाना ,नारायण सालवी ने तुझे सूरज कहु या चंदा ,नरेंद्र निमावत ने तेरा मुझसे है पहले सा नाता कोई ,भगवत सिंह हाडा ने मेरा नाम करेगा रोशन ,प्रिंस डाएमंड ने रुक जाना नही तु कही हार के और मनमोहन भटनागर ने अपने छात्रो को ये मेरा जीवन तेरे लिए है जीवन का सपना तेरे लिए है.. गा कर तोहफा दिया।
इस अवसर पर संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि सुरों की मंडली के साधन समय-समय पर संगीत के माध्यम से समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है और भविष्य में भी कराएंगेकराएंगे।
इस अवसर पर मंडली के साधकों के अलावा श्री आर के चड्ढा श्रीमती सोनिया चड्ढा श्री माधव जी तलवानी श्रीमती प्रेमलता कुमावत सहित कई लोग उपस्थित थे
इस के साथ ही 21 जून को विश्व म्यूजिक दिवस पर भी एक बेहतरीन आयोजन हम करने वाले हैं जिसमें 2 मिनट में एक ताल पर रैपिड सिंगिंग करने वाला विजेता घोषित होगा।