उदयपुर 17 जून। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित शास्त्रीय संगीत प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस समारोह 23 जून को संस्थान परिसर हरियाली रेस्टोरेंट में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के सुप्रसिद्ध तबला वादक और संगीत निर्देशक ओम कुमावत होंगे। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है इस आयोजन में विद्यार्थी संगीत के वाद्य वादन और गायन की प्रस्तुतियां देंगे। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर, नन्हे कलाकार, उपस्थिती अवार्ड ,बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड, सेवा प्रदाता पुरस्कार, अनुशासन पुरस्कार, स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रस्तुतियों के बाद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अर्बुदा वरिष्ठ नागरिक क्लब के आमंत्रित कुछ साथी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और मुख्य कलाकार ओम कुमावत ताल पंचम सवारी में एकल शास्त्रीय तबला वादन करेंगे