उदयपुर जिले में थाना गोवर्धनविलास पुलिस की कार्रवाई
पुराने विवाद को लेकर योजनाबद्ध तरीके से किया था जानलेवा हमला
जयपुर/उदयपुर, 17 जून। उदयपुर में पुराने विवाद को लेकर पेस्ट कंट्रोल के बहाने फर्जी नंबर से कॉल कर शहर से 25 किलोमीटर दूर जंगल में बुलाकर दो युवकों पर योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला करने के मामले में गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने ऋषभदेव सर्कल से घटना के एक आरोपी गट्टू उर्फ गट्टू लाल मीणा पुत्र दीता (35) निवासी बाबनवाड़ा गणेश घाटी थाना ऋषभदेव को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 30 अप्रैल को आजाद नगर सेक्टर 3 हिरण मगरी निवासी सोनू गायरी द्वारा रिपोर्ट दी गई थी व और उसका दोस्त लोकेश गमेती पेस्ट कंट्रोल का काम करते हैं। 29 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने मधुमक्खी का छत्ता हटवाने के लिए आरामबाग रमणी घाटी रोड पर बुलाया।
जब वह अपने दोस्त के साथ बताई गई जगह पर पहुंचा। वहां दो युवक एक बाइक लेकर खड़े थे। उनके वहां पहुंचते ही वहां मौजूद युवकों ने उन दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया और बाइक तोड़ दी और मौके से भाग गये। हमले से उन दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी अर्जुन लाल मय टीम द्वारा घटना के एक आरोपी गट्टू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुसंधान में सामने आया कि घटना के मुख्य आरोपी राजेश मीणा पहले सोनू गायरी के यहां किराए से रहता था। पुराने विवाद के कारण उसने अपने साथी गट्टू मीणा, नरेश मीणा, संजय मीणा व एक अन्य के साथ बदला लेने योजना बनाई। फर्जी नंबर से कॉल कर शहर से 25 किलोमीटर दूर जंगल में बुलाया। जंगल पहुंचते ही इन्होंने सोनू गायरी और उसके दोस्त लोकेश पर जानलेवा हमला कर दिया।