परिस्थितियों से टूटने के बजाय रिकॉर्ड बनाने का जज्बा बनायें रखनें का दिया संदेश
उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर की सदस्याओं ने इस वर्ष 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के जज्बे को खुद में जिंदा रखते हुए चंदू चेम्पियन फिल्म देख कर देश की महिलाओं और बच्चों को यहीं संदेश दिया कि वे परिस्थितियों से टूटने के बजाय उससे लड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें जैसे कार्य करने हेतु आगे आयें।
क्लब अध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि मोटिवेशनल फिल्म चंदू चेम्पियन देख कर न केवल स्वयं मोटिवेट हुई वरन् आने वाले समय में औरों को भी मोटिवेट करनें का निश्चय किया ताकि कोई भी परिस्थितियों से हार कर पीछे नंही हट जायें।
Related Stories
June 20, 2024