-जिला परिषद में भी रहेगा ऑफिस, शनिवार को शुभारंभ
उदयपुर 14 जून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया हाल ही में निर्वाचित उदयपुर के सांसद डॉ मन्नालाल रावत आज प्रातः 10 बजे पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया।उन्होंने बताया की जब भी उदयपुर में प्रवास पर रहेंगे तब आमजन के लिए उनकी समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान हेतु प्रातः 9.30 से 11रू00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने जनसुनवाई के कार्यक्रम का आज विधिवत पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के सानिध्य में प्रारंभ किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर,उपमहापौर पारस सिंघवी पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी,शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ शहर जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत तखतसिंह शक्तावत, अतुल चंडालिया जिला मंत्री करण सिंह शक्तावत गजेंद्र भंडारी दीपक बोल्या,सुभाषिनी शर्मा,मोहित सनाढ्य आदि उपस्थित थे।