उदयपुर। भूपालपुरा स्थित सरल ब्लड सेंटर पर 20 वाँ विश्व रक्तदाता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दिन भर ब्लड सेंटर पर जहाँ 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया वहीं शहर के गणमान्य नागरिकों एव पत्रकार बंधुओं द्वारा दी गई बधाइयों का तांता लगा रहा।ं
सह सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया, मिठाईयाँ वितरित की गई। पूरे ब्लड बैंक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता हेतु कई प्रेरक स्लॉगन्स, कटआउट्स लगाये गये व इसे ग़ुब्बारो से सजाया गया। संस्थान के मात्र ह्वाट्सऐप आग्रह पर सभी 40 स्वैच्छिक रक्तदाताओं का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। संस्थान के सभी चिकित्सक डॉ सुरेश डागी, ओ पी महात्मा, डॉ प्रांशु शर्मा सहित सभी तकनीकी सेवाकर्मी समूह ने इस अनऑपचारिक समारोह में विशेष ऊर्जा के साथ भाग लिया।
इस उत्साह को देखते हुए मानद सचिव सीए डॉ.श्याम एस सिंघवी ने कहा कि सरल ब्लड सेंटर पर वर्तमान में स्वैच्छिक रक्तदान व रक्त आपूर्ति में मात्र 25 प्रतिशत की कमी रह गई है। यदि इसी प्रकार जान सहभागिता बढ़ती है तो वो दिन दूर नहीं है जब हम बिना रिप्लेसमेंट माँग के 100ः रक्त आवश्यकता आपूर्ति को स्वैच्छिक रक्तदान से साकार होता देखेंगे।
इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए डॉ सुरेश डागी ने बताया कि महिलाएँ भी रक्तदान में आगे आई है इसमें श्रीमती गार्गी दाधीच, श्रीमती राखी अरोड़ा को विशेष बधाई दी।