उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रान्तपाल की अधिकारिक बैठक सम्पन्न करायी। जिसमें क्लब द्वारा आयोजित किये गये वर्ष पर्यन्त सेवा कार्यो की जानकारी दी गई।
चार्टर अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि क्लब की ओर से आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी सदस्यों के पटल पर रखी गई। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर आयोजित अधिकारिक यात्रा के मौके पर गर्वनर डॉ. निर्मल कुणावत ने क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि क्लब ने एक वर्ष में जो कार्य किये गये है अन्य क्लबों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे।
बैठक में अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि वर्ष के दौरान क्लब सदस्यों के पूर्ण सहयोग और समर्थन के प्रति आभार ज्ञापित किया। क्लब सदस्यों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंध्ज्ञवी, प्रानतपाल निर्मल कुणावत, प्रान्तीय महासचिव दीपक सुखाड़िया,योगेश सहित अनेक रोटेरियन मौजूद थे।