उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की प्रान्तपाल राखी गुप्ता ने रोटरी क्लब हेरिटेज के पूर्वाध्यक्ष जयेश पारीख को सहायक प्रान्तपाल मनोनीत किया। 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र में पारीख रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज व रोटरी क्लब उद्यम का कार्य देखेंगे।