-विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष आकाश बागडी ने की घोषणा
उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन उदयपुर में रक्त की जरुरत को पूरा करने के लिए वृहद स्तर पर एक रक्तदाता दल बनाने जा रहा है जिसमें खटीक समाज के युवाओं के साथ-साथ उन सभी युवाओं को भी इस दल में जोडेगा जो रक्तदान की भावना रखते हुए समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं।
खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन उदयपुर में रक्तदाता दल बनाने की पहल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह समूह बहुत वृहद स्तर पर बनाने की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए संगठन के सूरजपोल स्थित कार्यालय में रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से आगामी बसंत पंचती के अवसर पर समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का निशुल्क सामूहिक विवाह भी करवाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने वाले प्रत्येक जोडे को भी रक्तदान का संकल्प करवाया जाएगा और उनको भी रक्तदाता दल से जोडा जाएगा।
बागडी ने कहा कि रक्तदाता दल बनाने के पीछे उनका उद्देश्य है कि रक्त की कमी के कारण समाज के किसी व्यक्ति का जीवन नहीं जाए। जरुरतमंद व्यक्ति को तत्काल रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। रक्तदाता दल में रक्त के अलग-अलग ग्रुप वाले व्यक्तियों को वर्गीकृत किया जाएगा और साथ ही वाट्सअप पर भी इसी तरह के ग्रुप बनाए जाएंगे, ताकि जरुरत पडने पर ज्यादा दिक्कत नहीं हो।
बागडी ने बताया कि प्रारंभ में इस दल में एक हजार युवाओं को जोडा जाएगा और बाद में इसकी संख्या में बढोतरी की जाती रहेगी। रक्तदाता समूह सभी वर्ग के लिए खुला रहेगा।
Related Stories
September 12, 2024