उदयपुर, 13 जून। महेश नवमी 2024 के महोत्सव के तहत माहेश्वरी पंचायत हिरण मगरी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत गुरूवार को सांस्कृतिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन अटल बिहारी सभागार सेक्टर 4 में किया गया। आयोजन में जिसमें फैंसी ड्रेस, समूह नृत्य, एकल नृत्य किए गए जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ एस एन माहेश्वरी, श्रीमती श्रद्धा गट्टानी, देवेंद्र मालीवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष् रमेश पोरवाल कोषाध्यक्ष श्री कैलाश झंवर सुरेश तोतला लक्ष्मी शंकर गांधी रामबाबू खटोड़ महेश असावा अनिल मंत्री श्री बसंतीलाल चेचनी श्री श्याम लाल सोमानी आदि समाज के गणमान्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे यह जानकारी पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र ईनाणी ने दी।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024