सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित कई नामी हस्तियां करेंगी शिरकत
उदयपुर। आईपीएल की तर्ज पर लेकसिटी में होने वाली मेवाड़ प्रीमियर लीग को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ व 100 स्पोर्ट्स के सुंयक्त तत्वावधान में 18 जून से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में 6 टीमें फ्रेन्चाईजी के लिए खेलेंगी। प्रतियोगिता के लिए ट्रॉफी अनावरण शुक्रवार को मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार गौतम कुमार दक, अध्यक्ष चेयरमैन पेसिफ़िक यूनिवर्सिटी राहुल अग्रवाल उदयपुर शहर विधायक तारांचद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम उदयपुर उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली द्वारा समारोहपूर्वक किया जाएगा।
उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के पीआरओ आर चंद्रा ने बताया कि अनावरण कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों के साथ नामी खिलाड़ी और शहरवासी भी उपस्थित रहेंगे। डिस्ट्रीक्ट फ्रेन्चाइजी लीग में दिन व रात में क्रिकेट के मुकाबले उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, चित्तौड़गढ़ चितास, राजसमंद स्टेलियंस, रॉयल राजपुताना कॉनकरर्स और डूंगरपुर ड्रैगन्स के बीच होंगे। 27 जून तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए ऑईकॉनिक खिलाड़ियों को एक-एक टीम में रखा गया है।