उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मालदास स्ट्रीट के तत्वावधान में उदयपुर क्षेत्र में निवासरत सभी बालक बालिकाओं के लिए आत्मोथान जैन संस्कार शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा।
शिविर प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र हिरण द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री निपुण रत्न सुरेश्वर जी महाराज साहब के शिष्य प्रन्यास प्रवर समर्पित रत्न विजय जी महाराज एवं प्रन्यास प्रवर श्री निराग् रत्न विजय जी महाराज साहब एवं सरल स्वभावी साध्वी वर्या श्री कीर्ति रेखा जी महाराज साहब की पावन निश्रा में होगा। इस शिविर में विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से बालक बालिकाओं को जैन संस्कार, जैन धर्म और आत्म कल्याण के बारे में बताया जायेगा।