– 25 लक्की ड्रॉ में श्रावक-श्राविकाओं को मिलेंगे चांदी के सिक्के
– 15 जून को उदयपुर से गोगुन्दा तक निकाली जाएगी नमन यात्रा
– 16 जून को सुखाडिय़ा रंगमंच पर गुरु गुणगान एवं सम्मान समारोह का आयोजन
उदयपुर, 13 जून। अखिल भारतवर्षीय श्री गुरु पुष्कर संगठन समिति उदयपुर की ओर से शुक्रवार 14 जून से नवकार महामंत्र के आराधक, साधना के शिखर विश्वसंत उपाध्याय गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी समारोह का आगाज होगा। अध्यक्ष संजय भण्डारी एवं मंत्री श्याम झगड़ावत ने बताया कि शुक्रवार 14 जून को शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय में प्रात: 7.30 बजे नवकार महामंत्र जाप होगा। जिसमें महाश्रमण गुरुदेव जिनेन्द्र मुनि महाराज, तपस्वी प्रवीणमुनि महाराज, रितेशमुनि महाराज, प्रभातमुनि महाराज, विदुषी साध्वी डॉ. दिव्यप्रभा, डॉ. हर्षप्रभा एवं उदयपुर में बिराजित श्रमण संघीय साध्वियों का सान्निध्य प्राप्त होगा। भण्डारी ने बताया कि प्रात: 7.30 बजे से पहले आने वाले श्रावक-श्राविकाओं का लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। जिमसें 25 विजेता श्रावक-श्राविकाओं को चांदी के सिक्के दिए जाऐंगे। जाप में महिलाएं लाल चुन्दड़ एवं पुरूष श्वेत परिधान में शामिल होंगे।
-15 जून को होंगे ये आयोजन :
नरेन्द्र सेठिया, राजेंद्र हिंगड़, मंयक करणपुरिया व लोकेश कोठारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार 15 जून को शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय से गोगुन्दा सेमटाल स्थित गुरु पुष्कर पावन धाम तक चार पहिया वाहन से नमन यात्रा निकाली जाएगी। पुष्कर युवा मंच के अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल ने बताया कि अंतिम दिन रविवार 16 जून को टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर प्रात: 9 बजे गुरु गुणगान एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक होंगे। अध्यक्षता उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन करेंगे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईएफएस आर के जैन होंगे। झण्डारोण सुरत के उमेश बोल्या करेंगे। संरक्षक भंवर सेठ, निर्मल पोखरना ने बताया कि मुख्य समारोह के पश्चात गौतम महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।