सवेरे पुरुष एवं महिला बैडमिंटन और दोपहर में हुई मेहंदी प्रतियोगिता
उदयपुर, 12 जून। महेश नवमी 2024 के महोत्सव पर माहेश्वरी पंचायत हिरण मगरी उदयपुर द्वारा सवेरे पुरुष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई जिसका शुभारम्भ अध्यक्ष महेश सेवा समिति उदयपुर देवेंद्र मालीवाल, अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत हिरण मंगरी रमेश पोरवाल, सचिव बालमुकुंद मंडोवरा व श्री लक्ष्मी शंकर गांधी ने किया! दोपहर तीन बजे से महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता हुई जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दोनों आयोजनों के दौरान समाजजनों में अपार उत्साह रहा।
खेल संयोजक संजय मालीवाल ने बताया कि बैडमिंटन महिला वर्ग में श्रीमती छवि भदादा प्रथम रहे। श्रीमती किरण पोरवाल द्वितीय रही! बैडमिंटन पुरुष वर्ग में महेश लड्ढा, मुकेश जागेटिया की जोड़ी प्रथम रहे! रमेश पोरवाल, पंकज चेचानी की जोड़ी द्वितीय रहे! कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत कार्यकारिणी के गोपाल चांडक, सुरेश भूतड़ा, रमेश भूतड़ा, दिनेश भदादा, गोपाल अजमेरा, कमलेश देवपुरा उपस्थित रहे! खेल मंत्री कैलाश ईनाणी ने प्रवीण भदादा, श्याम मोहता व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया!
महेश नवमी उपलक्ष में महिलाओं के मेहंदी रंगोली एवं कलश सजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती मंजू गांधी ने बताया कि करीब 30 महिलाओं ने मेहंदी रंगोली कलश सजा प्रतियोगिता में भाग लिया कलश सज्जा में प्रथम प्रियंका पलोड़ मेहंदी में पायल मंत्री रंगोली मे अंकिता देवपुरा सीनियर सिटीजन में लाड जी चांडक प्रथम रही समिति की 100 महिलाएं वहां पर पधारी समिति के पदाधिकारियों मैं अलका आशा वनिता लता मंजू सरोज राधिका ललिता निर्मला हेमा छवि संगीता मोनिका सरस्वती संगीता कांता कला पुष्पा सहित कहीं पदाधिकारी उपस्थित थे