बुधवार से प्रारंभ हुए रजिस्ट्रेशन, किसी से एक पैसा नहीं लेंगे
उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगटन ने समाज हित में एक और पहल की है। संगठन ने अगली बसंत पंचमी पर समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का फैसला लिया है जिसके लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिए गए हैं।
खटीक समाज राष्ट्रीय संगटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन खटीक समाज के हितों के लिए लगातार काम कर रहा है और समाज में जो कुरीतियां हैं उन्हें भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन की हाल में हुई बैठक में समाज को एक माला में पिरोने, छोटे-बडे का भेद मिटाने तथा अलग-अलग संगठनों को एक कर सामूहिक एकता से काम करने का निर्णय किया था। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन ने सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी निर्णय लिया है। यह सम्मेलन बसंत पंचमी के अवसर पर 2 फरवरी 2025 में होगा जिसके लिए विवाह योग्य 51 जोडो का चयन किया जाएगा। इसके लिए दुल्हा-दुल्हन के परिवार को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संगठन के सूरजपोल, उदयपुर स्थित कार्यालय में शुरु की गई है। बागडी ने बताया कि सबसे प्रमुख बात यह है कि विवाह के लिए किसी भी परिवार से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। यह पूरी तरह से निशुल्क होगा। खटीक समाज का यह ऐसा पहला संगठन होगा जो निशुल्क विवाह की पहल कर रहा है। संगठन ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने का निर्णय किया है जिससे समाज के वंचित लोगों को लाभ मिले।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024