news inspiro india
उदयपुर। उदयपुर लोकसभा सीट से विजयी भारतीय जनता पार्टी के सांसद मन्नालाल रावत को सोशियल मीडिया पर धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश के बाद पुलिस की जांच शुरु हो गई है। इस मामले में डूंगरपुर-बांसवाडा की एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता पर शक है जिसकी प्रोफाइल पुलिस ने निकाल ली है। जानकारी के अनुसार सांसद मन्नालाल का हाल ही आज तक पर एक इंटरव्यू चला था। इस दौरान एक व्यक्ति ने कमेंट कर सांसद को धमकी दी थी। आज तक के लाइव शो के दौरान कमेंट में एक यूजर ने धमकी दी। यूजर ने कमेंट सेक्शन में तिखा कि कंगना रानौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ रहा। इसको सांसद बना कर जनता ने गलत कर दिया। यह कमेंट कुनीभगोराऑफिसियल3246 की ओर से किया गया था।
इस कमेंट का संज्ञान आने के बाद सांसद मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल को जानकारी दी। जिसके बाद उदयपुर एसपी को इस मामले में जांच करने तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय से दिए गए। पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने एक युवक ने मंत्री बाबूलात खराड़ी को भी सोशियल मीडिया पर धमकी दी थी। जांच के दौरान पता चला कि वह किसी एक पार्टी विशेष की विचारधारा से प्रभावित था। इस मामले में भी कुछ इसी तरह की विचारधारा होने की बात सामने आ रही है।