उदयपुर, 11 जून। महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष में माहेश्वरी पंचायत हिरण मगरी की ओर से मंगलवार 11 जून 2024 को पुरुष वर्ग सेमीफाइनल व फाइनल के लिए क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई! प्रतियोगिताओं का शुभारंभ रमेश चंद्र पोरवाल अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत हिरण मगरी, उदयपुर द्वारा किया गया! इस अवसर पर सचिव बालमुकुंद मंडोवरा ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जन ओमप्रकाश जागेटिया, दिनेश भदादा, कैलाश झंवर, पुरुषोत्तम मंडोवरा, रामजश सोडाणी, गोपाल चांडक, संजय मालीवाल, पुष्पेंद्र जागेटिया, गोपाल अजमेरा, सुरेश तोतला लक्ष्मी शंकर गांधी मोहन लाल काबरा, खेल मंत्री कैलाश ईनाणी एवं लोकेश मंडोवरा उपस्थित रहे!
Related Stories
September 12, 2024