डॉ शुभा सुराणा द्वारा योग प्रोटोकोल का मिनिट टू मिनिट पूर्वाभ्यास करवाया
सुखाडिया समाधि पर होगा 16 जून को पूर्वाभ्यास
उदयपुर 9 जून। जिला प्रशासन आयुर्वेद विभाग उदयपुर ने रविवार सुबह 6रू30 बजे स्वर्ण जयंती पार्क गोवर्धन सागर पर आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक विशेष योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास का आयोजन करवाया गया । जिसमे महिलाओ सहित शहरवासियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ राजीव भट्ट ने बताया कि आज अल सुबह 6.30 बजे जयंती पार्क गोवर्धन सागर उदयपुर शहर के महिला शक्ति एवं शहरवासी योग के प्रति काफी रुझान देखा गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्ष योग को घर घर एवं शहर के कोने कोने में पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी 21 जून तक शहर के पर्यटन क्षेत्र एवं एतिहासिक स्थलों पर प्रातः 6.30 से 8 बजे तक प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा। जिसमे निरन्तर भाग लेने वाले योग प्रेमियों को आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र दिया जायेगा।
आज प्रातः जयंती पार्क गोवर्धन सागर पर सन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभा सुराणा ने मिनिट टू मिनिट योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया। इस अवसर पर जिसमें शहर के प्रमुख योग विशेषज्ञ भी शामिल हुए और योगाभ्यास सत्र का संचालन किया। उदयपुर की महिलाओं योग प्रेमियों योगियों और सामान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में पतंजलि योग समिति और महिला संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ भानु कुमार जैन योग प्रशिक्षक योगी अशोक जैन डॉ संजय माहेश्वरी डॉ सुहास अग्रवाल डॉ विनोद कुमार शर्मा पूरण सिंह दरब सिंह भघेल विमलेश भघेल प्राची भघेल एकता भघेल जयंतीलाल जैन पूनम माली कोमल माली एच पी जिंदल अम्बालाल पालीवाल निशा राठौड सपना नागौरी शारदा जालौरा शालिनी जैन विनोद कुमार रेगर लक्ष्मी मीणा हेमलता सियाल प्रतिभा नरेश पालीवाल कमलजीत कौर भावना मोगरा प्रेम जैन श्वेता शर्मा मंजू शर्मा पूजा शर्मा सीमा शर्मा विधि सहित योग प्रेमियों ने भी भाग लिया ।
अगला आयोजन 16 जून को सुखाडिया समाधि पर सुबह साढे 6 बजे किया जाएगा। उन्होंने उदयपुर में कार्यरत सभी महिला संगठनों स्वयं सेवी संगठन एवं योग प्रेमी शहरवासियो से इस वर्ष योग दिवस में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की ताकि उदयपुर को योगमय और स्वस्थ सिटी बनाने की दिशा में और आगे बढ़ाया जा सके।